लक्सर में बारह हजार बीघा जमीन पर दबंगो ने कर रखा है अवैध कब्जा
लक्सर, संवाददाता। गंगासपुर गांव में एक महिला ने कुछ लोगों पर ग्राम समाज की करीब बारह हजार बीघा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम लक्सर से शिकायत की है। साथ ही मांग की है कि उस जमीन पर उगाई गई गन्ने की फसल को काटने से रोक दिया जाए।
क्षेत्र के गांव गंगदासपुर निवासी मंजू पत्नी राजबीर ने
लक्सर एसडीएम को पत्र देकर बताया कि गंगदासपुर गांव में ग्राम समाज की करीब 12000 हजार बीघा जमीन पर कुछ दबंग लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। बताया कि इस वर्ष उन्होंने जमीन पर गन्ने की फसल उगाई हुई है। महिला ने गन्ने की फसल की कटाई पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी महिला को शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे है। महिला ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। एसडीएम लक्सर गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।