लक्सर में हाथियो ने जमकर मचाया उत्पात, रौंद डाली 20 बीघा फसल
लक्सर संवाददाता। टांडा भागमल गांव के खेतों में हाथियो का एक झूंड आ घुसा। हाथियो ने गन्ने और गेहूं की लगभग 20 बीघा फसल रौंद डाली। किसानों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथियों को भगाया।
रविवार रात को हाथियों का एक बड़ा झुंड भिक्कमपुर चौकी क्षेत्र के टांडा भागमल गांव के पास खेतों में घुस आया। इस दौरान गन्ने टूटने की आवाज सुनकर खेतों की रखवाली के लिए गए किसानों ने जब देखा तो हाथियों का एक बड़ा झुंड उनके खेतों में उत्पाद मचा रहा था। किसानों ने पटाखे छुड़ाकर हाथियों को भगाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं भागा। इसके बाद किसानों ने वन विभाग अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। सूचना पर भोगपुर वन विभाग चौकी प्रभारी राजेश चौहान टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान टीम ने पटाखे चलाकर हाथियों के झुंड को गंगा की ओर भगा दिया था। किसान नाथीराम, राजेश कुमार, प्रकाश, डॉक्टर सतीश, बाबू राम, नीटू कुमार आदि किसानों का कहना है। रविवार रात को हाथियों के एक बड़े झुंड ने उनकी गेहूं और गन्ने की करीब 20 बीघा फसल को बर्बाद कर दिया। हालांकि रविवार रात को हाथियों को भगा दिया गया लेकिन आए दिन किसान ऐसी परेशानी से जूझते हैं और जान जोखिम में डालकर अपने खेतों की रखवाली करते हैं। लेकिन वन विभाग की ओर से कोई स्थाई निवारण नहीं किया जाता। किसानों ने बताया की झुंड के जाने के बाद भी एक हाथी किसानों के खेतों में ही डाटा रहा। बताया कि हाथियों ने निर्मल सिंह, सेठपाल, सुंदर सिंह आदि की गन्ने और गेहूं की करीब 20 बीघा फसल रौंधकर बर्बाद कर दी है।
वन दरोगा राजेश चौहान का कहना है कि हाथियों के झुंड को मौके पर पहुंचकर भगा दिया गया। लेकिन एक हाथी गन्ने के खेत में घुसा रहा। सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग की टीम पूरा दिन खेत के बाहर मौके पर ही डटी रही रही।