देहरादून जिले में डोईवाला- कुआंवाला के दडेश्वर मंदिर के समीप तीन वाहनों के आपस में टकराने से तीन लोगों की मौत
देहरादून जिले में डोईवाला- कुआंवाला के दडेश्वर मंदिर के समीप तीन वाहनों के आपस में टकराए जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से देहरादून के दून अस्पताल भेजा गया है।
कांग्रेस पार्टी महिला सम्मान करने का करती है ढकोसला :आशा नौटियाल
हर्रावाला पुलिस चौकी प्रभारी रमन बिष्ट ने बताया कि घटना बुधवार सुबह करीब छह बजे की है। जहां पर एक वाहन अपनी लाइन से हटकर दूसरी लाइन में अचानक आ गया। जिससे अन्य दो वाहन उस वाहन से टकरा गए।
उन्होंने बताया कि एक वाहन इको जिसमें कुल सात लोग सवार थे। जिनमें दो बच्चे तीन पुरुष दो महिलाएं थीं। उनमें एक महिला, एक पुरुष व एक बच्चे की मौत हो गई है। शेष वाहन में एक-एक सवार घायल हैं। उन्होंने बताया कि जिनकी मृत्यु हुई है उनको ले जा रहा वाहन देहरादून से रुद्रप्रयाग के लिए जा रहा था।