मेधावी छात्र छात्रों को किया गया सम्मानित
आज उत्तराखंड बोर्ड से मान्यताप्राप्त हिंदू नेशनल स्कूल लक्ष्मण चौक देहरादून के 12 वी और 10 वी कक्षा में 80 प्रतिशत से ऊपर नंबर लाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया ।।जिसमे मुख्यअतिथि समाज सेवी विशाल गुप्ता जी ने कहा की अभी तक प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट अच्छा था लेकिन हिन्दी मीडियम स्कूलों ने भी अपना परचम लहराना प्रारंभ कर दिया है मैं सभी बच्चों का उत्साहवर्धन के लिए उन सभी समाजसेवी का आभार एवम् धन्यवाद प्रकट करता हूँ जिन्होंने इन सभी बच्चों को पुरस्कृत किया और भविष्य में भी करने की बात की ।मैं उन सभी अध्यापकगणों , स्कूल स्टाफ़ ,प्रबंधन कमेटी जिन्होंने उन बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर इस लायक़ बनाया कि वह इतना अच्छा प्रदर्शन कर पाये मैं सभी जनों का दिल से आभार और धन्यवाद प्रकट करता हूँ
जाम में फंसे श्रद्धालुओं को जिला प्रशासन की ओर से 4500 फूड पैकेट एवं पानी की बोतलें की गई वितरित
12th- 1-सार्थक श्रीवास्तव
2-शिवानी
3- नीतीश कुमार
4- गौरव राणा
10th-1-अजीत डंगवाल
2-नूतन कुमारी
इस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक श्री प्रवीण जैन जी , प्रधानाचार्य श्री चौधरी जी , समाज सेवी श्री विनोद सिंघल जी ,श्री संदीप सिंघल जी , श्री निकुंज गुप्ता जी ,श्री मनोज सिंघल जी ,श्री विजेंद्र बंसल जी , श्री सुनील गर्ग जी , श्री अश्वनी काला जी , श्री तरुण गुप्ता जी , श्री अमित गुप्ता जी आदि उपस्थित रहे ।