उत्तराखंडदेहरादूनशासन प्रशासनस्मार्ट सिटी

वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की स्मार्ट सिटी के कार्यो की समीक्षा बैठक

शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा स्थित सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ स्मार्ट सिटी परियोजना के संबंध में समीक्षा बैठक की।

सहस्त्रताल ट्रैक रूट पर ट्रैकिंग दल के साथ घटित दुर्घटना की आयुक्त गढ़वाल मण्डल को मजिस्टीरियल जांच के निर्देश

स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों की प्रगति पर जानकारी लेते हुए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आगे आगामी मानसून सीजन से पहले सभी कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। प्रेमचंद अग्रवाल ने खुशी जताते हुए कहा कि लंबे समय से जो स्मार्ट सिटी के काम चल रहे थे उन्हें तय समय पर जून 2024 में पूरा कर लिया जाएगा। सीवर, ड्रेनेज,pwd व सिंचाई संबंधी काम लगभग अंतिम चरण में है, ग्रीन बिल्डिंग के कम्म में थोड़ा समय लग सकता है जिसको लेकर तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। बैठक में शहर को कैसे और अधिक सुंदर और सुव्यवस्थित किया जा सकता है इस बात पर भी चर्चा हुई