लक्सर ब्लॉक के अधिकारियों व प्रधान के द्वारा किया गया खुली मीटिंग का आयोजन
लोकेशन लक्सर
संवाददाता संजय कुमार
लक्सर क्षेत्र के इस्माइलपुर में विकास कार्यों को एवं अन्य मुद्दों को लेकर लक्सर ब्लॉक की ओर से खुली बैठक का आयोजन किया गया है इस्माइलपुर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने कहा कि उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार हर गांव में खुली बैठक की जा रही है जिसमें सभी लोगों को बुलाकर विकास कार्य एवं विधवा विकलांग वृद्धा पेंशन आदि के बारे में बताया जा रहा है और विकास कार्यों के भी प्रस्ताव किये जा रहे हैं।
ग्राम प्रधान इस्माइलपुर विकास कुमार सैनी ने कहा कि जिस तरह से सरकार के आदेश अनुसार हर गांव में लक्सर ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा मीटिंग की जा रही है उस मीटिंग में लोगों के विधवा पेंशन विकलांग पेंशन वृद्धा पेंशन एवं अन्य रास्ते सहित कार्यों के प्रस्ताव किये जा रहे हैं उन्होंने कहा कि लोगों की सहमति के आधार पर जनहित के मुद्दों पर ग्राम इस्माइलपुर में विकास कार्य किया जा रहा है उन्होंने यह भी कहा कि अगर मुझे अपने गांव में विकास करने के लिए किसी भी जगह जाना पड़े मैं पीछे नहीं हटूंगा और लोगों के विकास के जनहित के मुद्दों पर प्राथमिकता के आधार पर काम करता रहूंगा वहां पर खुली बैठक में मोहित, रजनीश, ललित, अंकित, संजू ,वीरेंद्र, वेदपाल, भोपाल, ग्राम पंचायत सदस्य जयचंद, शहराज, संजय, कुलदीप, किशन सिंह, राजवीर सिंह, बिरम सिंह, आदि सैकड़ो इस्माइलपुर ग्राम पंचायत के ग्रामीण मौजूद रहे