उत्तराखंडऊर्जादेहरादूनहल्द्वानी

बिजली उपकेंद्रों की क्षमता अपग्रेड

एक तरफ चिलचिलाती गर्मी और दूसरी ओर बढ़ती बिजली की मांग को लेकर आखिरकार ऊर्जा निगम ने शहर के तीन उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि कर उन्हें अपग्रेड कर दिया है।

 मुनिकीरेती ढालवाला स्थित मां सुरकंडा देवी डोली दरबार स्थल पर उपासक अजय विजलवान ने मीडिया से की बातचीत

ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता नवीन मिश्रा ने बताया कि नगर और ग्रामीण खंड के तीन उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि करने का काम पूरा कर लिया गया है। 132 केवी उपकेंद्र काठगोदाम में पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता 10 एमवीए से बढ़ाकर 12.5 एमवीए कर दिया गया है। जिससे विद्युत आपूर्ति पहले से बेहतर होगी। वहीं कमलुवागांजा में एक अतिरिक्त 12.5 एमवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया है। जबकि कालाढूंगी चौराहा, फूलचौड़ और टीपी नगर में स्थापित 12.5 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर को भी अपग्रेड कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस वर्ष पिछले वर्ष की अपेक्षा 28 प्रतिशत बिजली की मांग बड़ी है। वहीं निगम ने 14 बिजली घरों के लिए नए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिससे लाइनों में फाल्ट आने पर जनता तुरंत अपनी शिकायत दर्ज करा सके।