उत्तराखंडदुर्घटनादेहरादून

अल्मोड़ा में सड़क हादसे में दो की मौत

सेराघाट क्षेत्र में सिलेंडर लदा ट्रक गहरी खाई में जा गिरा, हादसे में ट्रक का ड्राइवर-क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई। सिलेंडरों लदा ट्रक हल्द्वानी से बेरीनाग जा रहा था। जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा-सेराघाट मोटर मार्ग में मंगलता के पास टानी में ट्रक अनियंत्रित होकर जैगन नदी में जा गिरा सिलेंडर बिखर गए। गनीमत रही कोई सिलेंडर ब्लास्ट नहीं हुए नही ंतो नुकसान ज्यादा हो सकता था। मृतक ड्राइवर की पहचान हरीश चन्द्र बिष्ट कपकोट,बागेश्वर निवासी के रूप में हुई है क्लीनर की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।