स्टेडियम बना मदिरा पीने का अड्डा
खुदीराम बोस मिनी स्टेडियम साथ में राजकीय इंटर कॉलेज व ऑडिट्रीयम तीनों एक ही स्थान पर है स्थानीय युवाओं की मांग पर पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक अरविंद पांडे के प्रयास के द्वारा स्टेडियम इंटर कॉलेज ऑडिट्रियम बना परंतु आज बड़े दुर्भाग्य की बात है इनडोर स्टेडियम में कुछ लोगों ने मदिरा पीने का अड्डा बना लिया है दरअसल सुबह बैडमिंटन खेलने कुछ युवा इंनडोर स्टेडियम में पहुंचे। इंदौर स्टेडियम का हालत देखकर हक्का-बक्का रह गया। कई सारे मदिरा के बोतल मीट मछली बिखरे हुए थे स्थानीय युवाओं में इस बाबत रोग पैदा हो गया। स्थानीय युवाओं ने शासन प्रशासन से जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर से कार्रवाई की मांग की है