उत्तराखंडदेहरादूनशिक्षा

मुख्यमंत्री ने एससीईआरटी भवन का किया लोकार्पण छात्रों को भी किया सम्मानित

 

राजधानी देहरादून के ननूरखेड़ा में एससीईआरटी भवन का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकार्पण किया इस मौके पर वर्ष 2023-24 में उत्तराखंड की विद्यालय शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और 10वीं और 12वीं में उत्तराखंड टॉप करने वाले 10-10 छात्रों को भी पुरस्कार दिया गया साथ ही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विद्यालयों में 442 स्मार्ट क्लास बनाने वाले कॉरपोरेट कंपनियों के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सम्मानित होने वाले सभी मेधावी छात्रों और कॉरपोरेट जगत के प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पुरस्कार देने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और उन्हें आने वाले भविष्य के लिए भी प्रेरणा मिलती है मुख्यमंत्री ने नए भवन के निर्माण के लिए शिक्षा विभाग और कार्यदाई संस्था को भी शुभकामनाएं दी हैं।

वही प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने नए भवन के निर्माण के मौके पर कहा कि राज्य के लिए यह बड़ी उपलब्धि है कि 2 साल पहले जिस भवन का शिलान्यास किया गया था उसका आज लोकार्पण भी कर दिया गया है जिसमें छात्रावास और एक भव्य पुस्तकालय भी बनाया गया है उन्होंने कहा कि 29 करोड़ की लागत से बने इस भवन के बनने से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा।

 

वह इस कार्यक्रम में सम्मानित हुए छात्र और छात्राएं मुख्यमंत्री से सम्मानित होकर काफी खुशी दिखाई दिए प्रदेश में वर्ष 2023 24 के इंटरमीडिएट में पहला स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा का कहना है कि मुख्यमंत्री से सम्मान पाकर वह बहुत खुश है और इस तरह के आयोजन से हमें प्रेरणा मिलती है इसीलिए यह जरूरी है कि इस तरह आयोजन समय-समय पर होने चाहिए।