पति ने मामूली विवाद में पत्नी पर तेल छिड़ककर जलाया, हालत गंभीर
लोकेशन लक्सर
खानपुर के तुगलपुर गांव में पति पत्नी के बीच हुए मालूम विवाद से नाराज पति ने पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। बुरी तरह से झुलस जाने के बाद महिला को देहरादून के अस्पताल में ले जाया गया। बाद में महिला के मायके से आने वाले उसके परिजनों ने खानपुर पुलिस को पति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार उत्तर पदेश के सीमावर्ती जिला मुजफ्फरनगर में मंसूरपर गांव निवासी सोमनाथ की बेटी बेबी की शादी लगभग 18 साल पहले खानपुर थाने के तुगलपर गांव के विजयपाल उर्फ सेठू के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही सेठू बिना कामकाज किए हर समय शराब के नशे में चूर रहने लगा। नशे की हालत में वह अपनी पत्नी से अक्सर मारपीट किया करता था। कामकाज नहीं होने से कई बार घर में खाना भी नहीं बनता था। सोमवार को भी रसोई में सामान न होने कारण सेठू के घर खाना नहीं बना और इसके चलते पति-पत्नी में झगड़ा शुरू हो गया। आसपास के लोगों ने बताया कि काफी देर झगड़ने के बाद नाराज सेठू ने घर में रखा पेट्रोल उठाकर पत्नी पर डाल दिया और आग ला दी। आग की लपटों में घिरी पत्नी की चीख पुकार सुनकर आए पडोसियों ने किसी तरह आग बुझाई, पर तब तक बेबी काफी जल चुकी थी। बेबी को खानपुर सीएचसी ले जाया गया। इस दौरान जानकारी मिलने पर खानपुर पुलिस भी वहां पहुंच गई थी। सीएचसी से बेबी को जिला अस्पताल हरिद्वार और वहां से आगे देहरादून रेफर किया गया। फिलहाल वह देहरादून के अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टर उसे 70 फीसदी जल चुकी महिला की हालत अत्यंत गंभीर है। उसके मायके के काफी लोग भी पहुंच गए हैं। एसओ खानपुर विनोद थपलियाल ने बताया कि बेबी के भाई अंकित पुत्र सोमनाथ की तहरीर पर उसके जीजा विजयपाल उर्फ सेठू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसमें जांच और पूछताछ की जा रही है।