उत्तराखंडदेहरादूननगर निगम

नगर निगम के सामने स्वच्छता रैंकिंग सुधारने की चुनौती

 

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में रैंकिंग में सुधार के लिए नगर निगम ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है बीते साल की तरह इस साल भी देहरादून शहर का नाम देश के टॉप 50 शहरों की सूची में शामिल करने का दावा किया जा रहा है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि बदहाल सफाई व्यवस्था से रैंकिंग कैसे सुधरेगी नगर निगम के मुताबिक कुल 9500 अंको में से जो निकाय सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करेगा उसे उतनी ही बेहतर रैंक मिलेगी सिटिजन फीडबैक, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, जैविक-अजैविक कूड़े के निस्तारण की स्थिति, सफाई जागरूकता अभियान, जलस्रोतों की सफाई व्यवस्था, शौचालयों की व्यवस्था, बस्तियों में सफाई व्यवस्था की स्थिति के अलावा विभिन्न कैटेगरी के लिए निकायों को अंक दिए जाते हैं देहरादून की बात करें तो संसाधनों का सही तरीके से प्रयोग कर लक्ष्य आसानी से पूरा हो सकता है अभियान में जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करना होगा।

गलतियों से सबक ले नगर निगम

नगर निगम का दावा है कि एक निजी कंपनी के माध्यम से प्रतिदिन 800 घरों को जैविक- अजैविक कूड़ा अलग देने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है लेकिन यह कम प्रभावी तरीके से नहीं हो रहा है नियमित रूप से डोर टू डोर कूड़ा उठान नहीं हो पा रहा है कारगी डंपिंग साइट पर शहर के बीचों-बीच कूड़े का ढेर लग रहा है यही कमियां पिछले साल भी देखने को मिली थी।

वहीं नगर आयुक्त गौरव कुमार का कहना है स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में बेहतर रैंक प्राप्त करने के लिए नगर निगम ने एक्शन प्लान तैयार किया है व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कुछ ठोस कदम उठाए जा रहे हैं लीगेसी वेस्ट का निस्तारण जल्द शुरू होगा सफाई वाहनों की मॉनिटरिंग का काम स्वयं सहायता समूहों को देने के लिए वर्क आर्डर जारी कर दिया है स्कूलों, हाउसिंग सोसायटियों, कॉलोनियों में लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करेंगे।