उत्तराखंडदेहरादूननगर निगम

डेंगू की रोकथाम के लिये शहर में प्रत्येक परिवार को सप्ताह में एक बार अपने घर व आस-पास स्वच्छता अभियान चलाने की आवशयकता-नगर आयुक्त

डेंगू की रोकथाम एवं शहर की सफाई की उचित व्यवस्था के लिये निगम के 8 अधिकारियों के नेतृत्व में टीमें गठित करने के दिये निर्देश
मौसम में परिवर्तन के साथ ही डेंगू का खतरा भी शहर में मंडराने लगता है। इसी के दृष्टिगत श्री गौरव कुमार नगर आयुक्त, नगर निगम, देहरादून द्वारा डेंगू बीमारी की रोकथाम के लिये नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, नगर आयुक्त महोदय के निर्देशन में कार्य कर रहे है। नगर आयुक्त महोदय द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सही समय पर डेंगू की रोकथाम करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाएं।

*नगर आयुक्त महोदय द्वारा दिये गये निर्देश

●नगर निगम के सुपरवाईजर अपने अपने वार्ड में स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्तियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुये प्रतिदिन अपने आबंटित क्षेत्र में घरों/व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करें तथा जिन लोगों के घरों/प्रतिष्ठानों में उनकी लापरवाही से डेंगू के मच्छरों के पनपने की सम्भावना है। उन पर आर्थिक दण्ड (रू0 200 घरों से तथा रू0 500 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से) आरोपित करते हुये ऐसे स्थानों को साफ करवाया जाय। लापरवाही की पुनरावृत्ति होने पर घरों से रू0 500/- व व्यवसायिक प्रतिश्ठानों से 2000/- जुर्माना वसूल किया जायं।
●नगर निगम के सभी सफाई निरीक्षक प्रतिदिन अपने अपने आंबंटित क्षेत्र में स्थित राजकीय/गैर राजकीय संस्थाओं, विद्यालयों, बेंकों आदि के साथ साथ व्यवसायिक प्रतिश्ठानों का भी निरीक्षण करें एवं लापरवाही पाये जाने पर चालानी कार्यवाही करें।
●जो लोग टीम को अपने घरों/व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने से रोके उनकी सूची बनाकर उनपर भी नियमानुसार आर्थिक दण्ड आरोपित किया जाय। दण्ड न भुगतने पर नियमानुसार दण्ड की वसूली की जाय।
●नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि प्रत्येक टीम अपने वार्ड में पानी ठहरने वाले स्थान जैसे-छोटे तालाब,पोखर व नालों एवं निर्माणाधाीन घरों का भी निरीक्षण करेगी तथा यहां पर डेंगू के मच्छरों का लार्वा पाये जाने पर लार्वानाशक दवा तथा कीटनाशक दवा का छिड़काव सुनिष्चित करेगी।

जिलाधिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु तत्काल कार्यवाही करें – मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी

विशेष दल का गठन

●नगर आयुक्त ने नगर निगम के 8 अधिकारियों के नेतृत्व में 8 टीमें गठित की है। यह टीमें शहर की साफ-सफाई के साथ-साथ डेंगू की रोकथाम हेतु उचित कार्यवाही करेगी तथा की गई कार्यवाही से प्रतिदिन नगर आयुक्त को अवगत करायेगी।

मानदेय की व्यवस्था
● विगत कई वर्षों से आशा कार्यकर्तियों एवं आशा फेसलिटेटरों द्वारा डेंगू की रोकथाम हेतु नगर निगम के साथ मिलकर उत्तम कार्य किया जा रहा है इसी के दृष्टिगत नगर आयुक्त महोदय ने डेंगू की रोकथाम के कार्य में शामिल आशा कार्यकर्तियों के लिए रू0 1500/- व आशा फेसिलिटेटर के लिए रू0 2500/- मानदेय देने की व्यवस्था की जा रही है।

नगर निगम द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिये अब तक किये गये प्रयास*
●माह जून के प्रारम्भ होते ही नगर निगम ने प्रत्येक वार्ड की हर गली मौहल्ले में, सभी छोटे-बडे सरकारी, गैर सरकारी परिसर में फोंगिंग करना प्रारम्भ कर दिया है।
●शहर की खुली नालियों एवं ऐसी सभी सम्भावित स्थानों पर लार्वानाशक दवाओं का छिड़काव किया गया।
● प्रत्येक वार्ड में नगर निगम ने पम्पलेट पोस्टर आदि वितरित कर जागरूकता अभियान चलाया।
●प्रत्येक वार्ड में नगर निगम द्वारा निरीक्षण करते हुये 2500 से अधिक घरोें पर लार्वा नश्ट किया गया व 60 प्रतिश्ठानों के चालान भी काटे गये।
●शहर में फाॅगिंग एवं लार्वानाशक दवा का छिड़काव करने में 100 छोटे मोटर पम्प व 2 बड़ी गाड़िया लगी है।
●नगर निगम ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह भी अपने स्तर से सभी विद्यालयों के प्राधानाचार्यों को आदेशित करें कि वह भी अपने विद्यालय में पढने वाले छात्र-छात्राओं को डेंगू बीमारी की रोकथाम की जानकारी देते हुये सभी छात्र-छात्राओं को प्रेरित करें कि वह भी डेंगू की रोकथाम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

 

नगर आयुक्त महोदय की अपील

नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने शहर के सभी लोगों से अपील की है कि वह सप्ताह में एक दिन अपने घर व आस-पास स्वच्छता अभियान चलाए। इस दिन सभी लोग अपने घरों में आस-पास के क्षेत्रों में रखी हुयी अनुपयोगी वस्तुओं से रूके हुये पानी को साफ करें। जिससे डेंगू का लार्वा न पनप सके और हमारा शहर डेंगू बीमारी से सुरक्षित रहे।