Tuesday, January 21, 2025
Latest:
उत्तराखंडदेहरादूनयातायातराजनीतिहरिद्वार

शहर के गड्ढों पर लगाया बीजेपी का झण्डा बताया नेताओं को निकम

 

रूडकी शहर को यूँ तो शिक्षा नगरी के नाम से जाना जाता है पर ए डी बी की कमी के चलते अब कई जगहों पर खतरनाक गढ्ढे बने हुए है जिनको लेकर कई बार कई एक्सीडेंट भी हो चुके है जिसको लेकर समाजसेवी दीपक लखवान्न ने इन गड्ढों पर भाजपा का झण्डा लगा कर जनप्रतिनिधियों को निकम्मा बताते हुए बैनर बोर्ड लगा दिए

समाजसेवी दीपक लखवान्न ने बताया कि रूडकी के भाजपा नेता कोई कार्य नही करा रहे बल्कि रूडकी शहर की सड़कों पर जगह जगह गड्ढे बने हुए है जिनमे अब तक कई बार दुर्घटना भी घट चुकी है पर जनप्रतिनिधियों ने आँखे मूंद रक्खी है