साध्वी प्राची ने राहुल पर साधा निशाना
विहिप की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के विदेश यात्रा के दौरान दिए गए बयानों और अमेरिका के भारत विरोधी सांसद से मिलने को लेकर बड़ा हमला बोला है साध्वी प्राची ने कहा कि राहुल गांधी की मानसिकता गंदी मानसिकता है देशद्रोहियों वाली मानसिकता है राष्ट्र द्रोह की मानसिकता है यह खानदान कभी हिंदुस्तान के हित में न था न रहेगा और इसकी तो जांच करानी चाहिए सरकार को, देशद्रोहियों से मीटिंग क्यों करते हैं यह हिंदुस्तान के विरोधियों से ही मीटिंग क्यों करते हैं दाल में कुछ काला है इसकी जांच होनी चाहिए और यह बहुत जरूरी है देश हित में होगा ,यह तो गृह युद्ध में हिंदुस्तान को झोंकना चाहते हैं हिंदुस्तान को गृह युद्ध की ओर धकेल रहे हैं।साध्वी प्राची मीडिया से बात कर रही थी ।