बीजेपी करेगी संगठन को मजबूत
उत्तराखंड में बीजेपी संगठन को मजबूत करने के लिए चुनाव की दृष्टि से अब विभिन्न कार्यक्रम करने जा रही है … जिसमें पार्टी के पदाधिकारी पार्टी के निर्वाचित सदस्य सभी मिलकर बूथ स्तर से लेकर जिले स्तर तक संगठन को मजबूत करेंगे … ताकि चुनाव में पार्टी को बड़ी जीत हासिल हो सके। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की माने तो 19 नवंबर से लेकर 22 नवंबर तक गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे.. इन कार्यक्रमों में अनुसूचित जनजाति और जनजाति के सभी पदाधिकारी निर्वाचित सदस्य चाहे ग्राम प्रधान हो बिडिसी हो या फिर सांसद हो सभी इन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुनी मन की बात
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि इन कार्यक्रमों के बाद सभी सांसदों को अपने प्रवास कार्यक्रम करने होंगे.. जिसकी तिथियां जारी हो चुकी है … और प्रवास कार्यक्रमों के दौरान बूथ पर जाकर समीक्षा करना और पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करना है … जिससे सभी कार्यकर्ता मिलकर काम करें और संगठन को मजबूती देने और चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने का संकल्प ले सके।