उत्तराखंडगैरसैंणदेहरादूनबिज़नेस

दून वैली व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मेसोन ने जताई इच्छा गैरसैंण में भी पल्टन बाजार जैसी हो रौनक

 

आज पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सान्निध्य में गैरसैंण प्रवास के दौरान सभी ने क्षेत्र की सुंदरता को खुले दिल से सराहा। उन्होंने कहा कि सरकार और स्थानीय जनता के सहयोग से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में भी देहरादून के पल्टन बाजार, राजपुर रोड़ के समान योजनाबद्ध तरीके से बाजार विकसित किया जाय तो यह पर्यटन को बहुत बढ़ाएगा ।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड के व्यापारी देवभूमि की संस्कृति और यहां के निवासियों की जरूरतें अच्छी तरह समझते हैं वे यदि पहाड़ की ओर देखें तो पहाड़ खाली होने के स्थान पर पुनः अपनी रंगत में लौट सकते हैं उन्होंने यह भी बताया आने वाले समय में ऑल वेदर रोड़, रेल सुविधा होने से करोड़ों तीर्थ यात्री और पर्यटक गैरसैंण, चोप्ता आदि पहाड़ी इलाकों में आयेंगे। ऐसे में उन्हें उच्च गुणवत्ता के दैनिक उपयोगी, पर्वतारोहण, ट्रैकिंग आदि के सामान सहजता से मिलेंगे तो ये प्रदेश की आर्थिकी को बहुत मजबूत करेगा।

बीजेपी करेगी संगठन को मजबूत

व्यापार मंडल के मुख्य संरक्षक पृथ्वीराज चौहान ने भी इसका समर्थन करते हुए कहा कि गैरसैंण में सरकार के आह्वान और सहयोग पर देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार आदि के व्यापारी प्रसन्नता से अपनी दुकानें वहां खोल सकते हैं। इससे उनका व्यापार भी बढ़ेगा, साथ ही पहाड़ी उत्पाद और संस्कृति का प्रचार प्रसार बढ़ेगा।

अध्यक्ष पंकज मेसोन ने कहा कि वे अवश्य ही दून वैली व्यापार मंडल के एवम अन्य व्यापारियों से इस संबंध में चर्चा करेंगे और उन्हें उत्साहित करेंगे कि वे गैरसैंण का प्रवास कर यहां की संभावनाओं को स्वयं देखें, अनुभव करें और फिर बताएं उन्हें क्या सहयोग चाहिए।

देहरादून का पल्टन बाजार 100 साल पुराना बाजार है जो अपनी अलग पहचान रखता है। हाल ही में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और लगभग 1000 व्यापारियों के सहयोग से समूचे पल्टन बाजार को भगवा रंग में बदल दिए जाने से भारत और विश्व भर में इसकी सराहना की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *