उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

मानव तस्कर गिरोह का पर्दाफाश

दून की मित्र पुलिस ने अंतर्राजीय मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक महिला और एक पुरुष तस्कर को गिरफ्तार कर 3 नाबालिग बच्चियों को रेस्क्यू किया है। इस बात को लेकर देहरादून के एस.एस.पी अजय सिंह ने कहा कि देहरादून के आईएसबीटी क्षेत्र में 3 नाबालिग लड़कियां संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए मिली थी जिसके बाद पुलिस और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने उनसे पूछताछ की। साथ ही उन्होंने कहा कि पूछताछ में पता चला कि यह लड़कियां अलग-अलग स्थानों से दिल्ली में पहुंची थी जिसके बाद किसी व्यक्ति द्वारा इन्हें नौकरी दिलाने के बहाने से अभियुक्तों के साथ देहरादून लाया गया और लड़कियों को संदेह होने पर वो मौके से भागकर पुलिस के पास आ पहुंची।