उत्तराखंडदेहरादूनशिक्षा

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी का चौथा  दीक्षान्त समारोह किया गया आज 8228 को मिली विभिन्न डिग्री

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी का चौथा  दीक्षान्त समारोह आज किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के राजयपाल गुरमीत सिंह ने शिरकत की समारोह में 79 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिये गए

समारोह में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून, भीमताल व हल्द्वानी कैम्पस के छात्र-छात्राएं शामिल हुए । इसमें वर्ष 2023 व 2024 में उत्तीर्ण 8228 छात्र-छात्राआंे को उपाधि दी गयी । इसमें 79 छात्र-छात्राआंे को गोल्ड, 75 छात्र-छात्राओं को सिल्वर व 75 छात्र-छात्राओं को ब्रोन्ज मेडल दिये गए । समारोह में इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट सहित विभिन्न विषयांे में शोधकार्यों के लिए 17 शोधकर्ताओं को पीएचडी की उपाधि से नवाजा गया ।
वही गोल्ड मैडल पाने वाली छात्राएं भी गद गद नजर आयी छात्राओं  ने कहा की ये गोल्ड मैडल एक हमारी उपलब्धि है  आज हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है आज जो कुछ भी हमें मिला है वो ग्रफिक एरा की देन है