गंगा उत्सव 2024 आज हरिद्वार में आयोजित किया गया
गंगा उत्सव 2024 आज हरिद्वार में आयोजित किया गया, भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल मौजूद रहें। जिनके साथ इस मौके पर जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी व इसके अलावा हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ओर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद रही, गंगा उत्सव के दौरान बीएसएफ की महिला टुकड़ी को फाल्ग ऑफ कर भी रवाना किया गया जो गंगा में राफ्टिंग के जरिए रुद्रप्रयाग से गंगा सागर तक यात्रा कर गंगा सफाई के प्रति लोगो को प्रेरित करने का काम करेंगी। हालांकि उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए हादसे के चलते कार्यक्रम के रंगारंग कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया, कार्यक्रम में पहुँचे सी आर पाटिल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए अल्मोड़ा में हुए हादसे पर दुःख व्यक्त किया साथ ही कहा कि गंगा न केवल हमको जल देती है बल्कि यह हमारी संस्कृति को भी बनाए रखती है साथ ही हमारे खेतों को भी सींचती है इसके अलावा गंगा हमारा धर्म भी है गंगा को साफ रखने के लिए हमें चाहिए कि हम अपनी ओर से भी हर पूरी कोशिश करें कि गंगा में कुछ भी ना डालें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देख रेख में देश की नदियां आज साफ हो रही हैं।