उत्तराखंडदुर्घटनादेहरादूनशासन प्रशासन

जिलाधिकारी सविन बंसल ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर अधिकारियों को तमाम व्यवस्थाओं को सुधारने के दिए कड़े निर्देश

राजधानी देहरादून में पिछले कुछ दिनों से लगातार सड़क दुर्घटनाओं के मामले बढ़ते जा रहे हैं। देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर अधिकारियों को तमाम व्यवस्थाओं को सुधारने के कड़े निर्देश दिए हैं,साथ ही इस दौरान कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गई,वहीं लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन जरूर करें। आपको बता दें कि सड़क दुर्घटनाओं के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी संजीदगी दिखाई है और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए। इसके साथ-साथ ड्रिंक एंड ड्राइव और ओवर स्पीड के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं जिनपर अंकुश लगना जरूरी है।