उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिहड़ताल

प्रदेश युवा कांग्रेस ने नशा नहीं, रोजगार दो मुहिम के तहत सचिवालय किया कूच

प्रदेश युवा कांग्रेस ने नशा नहीं, रोजगार दो मुहिम के तहत सचिवालय कूच किया। विरोध प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा और कहीं बड़े नेता भी शामिल हुए। प्रदेश युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में रेंजर ग्राउंड से सचिवालय कूच किया गया। प्रदर्शन में प्रदेश भर से युवा कार्यकर्ता शामिल हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार छात्र संघ, निकाय, पंचायत व सहकारिता चुनाव कराने से बच रही है। बेरोजगार युवा नौकरी के लिए सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर है। वही उनका कहना है कि जगह-जगह शराब की दुकान भी खोल दी गई है।जिससे नशे की प्रवृत्ति भी बढ़ रही है।