दीपावली पर गेंदे के फूलो की खेती की धूम
– बासमती चावल के लिए मशहूर राजधानी देहरादून में अधिकतर किसान अब अलग-अलग फसलों की खेती कर रहे हैं….इसी कड़ी में देहरादून के काश्तकार गेंदा के फूल की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। गेंदा के फूल की खेती में एक तरफ जहां पानी कम लगता है तो दूसरी ओर इसकी मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है…देहरादून के बालावाला के निवासी काश्तकार प्रेम सिंह पंवार ने बड़े स्तर पर गेंदा के फूलों की खेती की है.. जिससे वो अच्छी कमाई कर रहे हैं उनका कहना है कि इस फूल की बाजार में काफी मांग है…कम मेहनत और कम लागत के चलते उन्होने बड़े स्तर पर इसकी खेती की है….वहीं दिवाली में इस फूल की मांग और भी ज्यादा बढ़ गई है।