हिंदू संगठन के लोगों से चौकी इंचार्ज ने बदसलूकी की, कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर चौकी इंचार्ज के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
लोकेशन लक्सर
संवाददाता संजय कुमार
लक्सर बाजार पुलिस चौकी प्रभारी के खिलाफ हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि चौकी प्रभारी ने शिकायत करने गए संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी की। कार्यकर्ताओं ने कोतवाली लक्सर में चौकी इंचार्ज के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
रविवार को राहुल कश्यप बजरंग दल नगर संयोजक अपने किसी मामले को लेकर लक्सर नगर चौकी प्रभारी के पास गया था। आरोप है कि इस दौरान चौकी प्रभारी ने नगर संयोजक के साथ बदसलूकी करते हुए उसके साथ गाली गलौज की। साथ ही चौकी में बैठा लिया। और हिंदू संगठनों के खिलाफ अनेक आपत्तिजनक टिप्पणी की। चौकी इंचार्ज ने अपने उच्च अधिकारियों से संबंध होने की बात कहते हुए कहा कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। इसके चलते मंगलवार को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। साथ ही पुलिस से चौकी इंचार्ज को बर्खास्त कर उस पर कार्रवाई किए जाने की मांग की। पीड़ित ने लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान औरंगाबाद जिला संयोजक जीवेश कुमार, अजय वर्मा, संजीव कश्यप ,अर्जुन आदि मौजूद रहे