उत्तराखंडलक्सरहरिद्वार

सुल्तानपुर में वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया 15 फीट लंबा अजगर

लक्सर संवाददाता संजय कुमार
लक्सर। सुल्तानपुर के पास बेगम पुल के किनारे करीब 15 फिट लंबा अजगर दिखाई देने से लोगों के होश उड़ गए। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण अजगर को देखने के लिए मौके पर पहुंच गए।  इसके बाद सूचना पर  वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है।
रविवार को बेगमपुर से गुजर रहे एक राहगीर ने पास में पड़े विशाल का अजगर को देखा। बाद में उसने मामले की जानकारी सड़क से गुजर रहे दूसरे लोगों को दी। सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोग भी अजगर को देखने के लिए मौके पर जमा हो गए। इस दौरान किसी ग्रामीण ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। मामले की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। वन क्षेत्राधिकारी लक्सर यशपाल सिंह राठौर ने बताया कि बेगम पुल के पास विशाल का अजगर दिखाई देने की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। टीम ने अजगर को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है। अजगर की लम्बाई करीब 15 फिट और वजन 40 किलो बताया। इस दौरान टीम में लक्सर बीट प्रभारी वैभव सिंगल, सुमित सैनी, गुरजंट सिंह,भोपाल सिंह मौजूद रहे।