लक्सरहरिद्वार

सुल्तानपुर में कड़ाके की ठंड में भी अलाव की व्यवस्था नहीं, नगरवासी परेशान 

लोकेशन लक्सर
संवाददाता संजय कुमार
सुल्तानपुर, संवाददाता। सुल्तानपुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोग परेशान है। ठंड से बचने के लिए लोग घरों में रहने को मजबूर है। नगरवासी केवल जरूरी कामों के लिए ही बाहर निकल रहे हैं। इतनी ठंड होने के बाद भी नगर पंचायत की ओर से लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था तक नहीं कराई गई। लोग किसी तरह इधर उधर से जुगाड़ कर आग तापने को मजबूर है। लोगों का आरोप है कि जब अधिशासी अधिकारी प्रियंका ध्यानी से अलाव के लिए लकड़यों की मांग की तो उन्होंने बजट नहीं होने से साफ इनकार कर दिया।
सुल्तानपुर क्षेत्र में 30 दिसंबर के बाद से मौसम ने अचानक करवट बदली और अत्यधिक धूंध के चलते लगातार चार दिन से धूप नहीं निकली। इसके चलते क्षेत्र में ठंड का प्रकोप अधिक बढ़ गया है। लोग ठंड से बचने के लिए घरो में रहने को मजबूर है। सुल्तानपुर नगर पंचायत में निकाय चुनाव का माहौल है इसलिए कुछ प्रत्याशी अपने कार्यालय के बाहर भीड जुटाने को लेकर अलाव की व्यवस्था कर रहे हैं। नगरवासी उस्मान, मीर हसन, नूर आलम, आरिफ, आजम, सलीम, नादिर, जावेद,  इमरान, सलीम, नौशाद, फुरकान, नसीम, जावेद अहमद सलमानी ने बताया कि नगर पंचायत की ओर से अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था नहीं की गई है। आरोप लगाया कि इस संबंध में ईओ सुल्तानपुर से मांग की गई थी लेकिन उन्होंने बजट नहीं होने की बात कहते हुए लकड़ी देने से मना कर दिया। अधिशासी अधिकारी प्रियंका ध्यानी से जब इस संबंध में बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।