उत्तराखंडहरिद्वार

अवैध स्मैक व नशीली दवाओं के साथ दो आरोपी गिरफ्तार एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज

लोकेशन लक्सर

संवाददाता संजय कुमार
👉 स्मैक व नशीली दवाइयां बरेली से लाकर सप्लाई करते थे।

लक्सर। लक्सर पुलिस ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग जगह से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने अवैध स्मैक व नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं पकड़े गए आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के निवासी हैं जो नशीली दवाई व अवैध स्मैक को बरेली से लाकर लक्सर क्षेत्र में सप्लाई किया करते थे पुलिस ने बरामदगी के आधार पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया है जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।लक्सर में हाथ के पंजे से बौखलाए बीजेपी के दिग्गज चुनावी कार्यालय के उद्घाटन में पल्ला फैलाकर लोगो से वोट की भीख मांगते आए नजर
पुलिस के मुताबिक लक्सर कोतवाली अंतर्गत सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकपाल परमार चेतन पुलिस कर्मी कांस्टेबल प्रकाश खनेडा और वीरेंद्र तोमर के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए अकबरपुर ऊद वाले रास्ते पर चेकिंग कर रहे थे चेकिंग के दौरान खंडार के पास से फरदीन नाम के व्यक्ति को 4 ग्राम अवैध स्मैक साथ गिरफ्तार किया वहीं दूसरी ओर रायसी चौकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी और कांस्टेबल अनिल वर्मा ने भी चेकिंग के दौरान हबीबपुर कुड़ी तिराहे से अवैध नशे के सौदागर जहूर नाम के व्यक्ति को 105 इन्जेक्शन (Tramadol hydrochloride Injection 100 mg/2 ml) के साथ गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के जिला बरेली रमपुरा भोपत नगर के रहने वाले हैं। जो अवैध नशीले पदार्थों को लाकर क्षेत्र युवाओं बेचते हैं और उन्हें नशे का आदी बना कर भारी मुनाफा कमा रहे हैं। चौकी प्रभारी लोकपाल परमार और कमलकांत रतूड़ी ने बताया कि गिरफ्तार किये गए फरदीन पुत्र सब्बू और जहूर पुत्र कल्लू निवासीगण रमपुरा भोपतनगर, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के विरुद्ध बरामदगी के आधार पर एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है जहाँ से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।