बडी संख्या में मुस्लिम समाज का मिलेगा भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को वोट
मंगलोर विधानसभा से भाजपा ने करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी बनाया है करतार सिंह भड़ाना के कैंप कार्यालय पर पहुंचे अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अफजल अली ने कहा कि करतार सिंह भडाना ऐसे व्यक्ति हैं जो हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सब को साथ लेकर चलने का काम करते हैं और मगलोर में हाजी काजी दोनों ने मुस्लिम समाज को वोट लेने तक ही सीमित रखा है आने वाली 10 तारीख को मंगलोर विधानसभा की जनता करतार सिंह भडाना को भारी बहुमत से जीता कर विधानसभा भेजने का काम करेगी