जनता की सुरक्षा को देखते हुए गैस के ट्रक को कॉलोनी में जाने के लिए किया प्रतिबंध
आपको बताते चले कि लेन न0 7 फ्रेंड्स कॉलोनी तपोवन रोड रायपुर देहरादून निवासी गणों द्वारा जिलाधिकारी के यहां शिकायत दर्ज कराई कि तपोवन रोड फ्रेंड्स कॉलोनी के अंदर इंडेन गैस का गोदाम है यह गोदाम उस समय बनाया गया था जब यहां कोई भी मकान नहीं था परन्तु आज पूरी कॉलोनी में मकान बन चुके है और यह घनी आबादी वाला क्षेत्र है यहां गैस गोदाम में बड़े-बड़े ट्रक गैस लेकर आते हैं जिससे कॉलोनी के अंदर बने मकानों के कभी छज्जे टूट जाते हैं
तो कभी दीवारें टूट जाती है और वही कॉलोनी के अंदर गैस गोदाम होने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है जिसका संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी सवींन बंसल ने डीएसओ के के अग्रवाल को निरीक्षण के आदेश दिए और इन आदर्शों पर पालन करते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी के के अग्रवाल गैस गोदाम पहुंचे और तत्काल रूप से उस कॉलोनी के अंदर बड़े ट्रक जाने पर प्रतिबंध लगाया गया और गैस गोदाम संचालक को निर्देश दिए गए की इस गोदाम में बड़े ट्रक ना लाकर 288 गैस सिलेंडर वाले वाहनों से गैस की आपूर्ति की जाए इसके साथ ही विस्फोटक अधिनियम 1884 संगत अधिनियम व नियमों का पालन किए जाने का आदेश जारी किया