उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी………….मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी हैं।प्रदेशभर में 15 दिन के अंदर 52 अवैध मदरसे सीज कर दिए गए हैं। जबकि अकेले विकासनगर में मंगलवार तक 12 मदरसों को सीज किया गया है। बता दें कि पूर्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मदरसों की जांच के आदेश भी दिए थे जिसके बाद अब सीएम के निर्देश पर अवैध मदरसों को सीज किया जा रहा है और उन पर कार्यवाही हो रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह उनकी सरकार का संकल्प था प्रदेश में जो भी अवैध मदरसे या अतिक्रमण है उसकी जांच करेंगे और उन पर कार्यवाही करेंगे। अब जांच हुई है और जो भी जांच में अवैध पाए गए हैं उन पर कार्यवाही हो रही है और यह आगे भी निरंतर चलती रहेगी।