जिलाधिकारी ने लगाया तहसील दिवस शिकायतों की रही भरमार
लक्सर तहसील में आज तहसील दिवस का आयोजन किया गया तहसील दिवस में जिला अधिकारी धीराज गबर्याल पहुंचे इस तहसील दिवस में 82 शिकायतें आई ज्यादातर शिकायत किसानों के जमीन संबंधित रही लक्सर पहुंचे जिलाधिकारी ने बताया के कुछ शिकायत ऐसी भी आई है जिनमें किसानो की शिकायत है कि उन्हें कम मुआवजा मिला है कुछ किसानों ने ऐसा कहा कि उन्हें मुआवजा बिल्कुल नहीं मिल पाया है जबकि हमने तहसील लक्सर में 40000 से ज्यादा किसानों को मुआवजा दिया है उन्होंने बताया कि लक्सर उप जिलाधिकारी द्वारा एक डिमांड भेजी गई है जिसके लिए हम आज शाम को पैसा जारी कर देंगे