उत्तराखंडदेहरादूनशासन प्रशासन

व्यापारी पहुंचे डीएम कार्यालय सोपा ज्ञापन

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल एवं दून घाटी बुक सेलर एसोसिएशन संयुक्त रूप से अध्यक्ष पंकज मैंसोन के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहाँ एडीएम जय भारत को हाइ कोर्ट के आदेशों की एक प्रतिलिपी सौंपी जिसमें हाई कोर्ट द्वारा जिलाधिकारी महोदय को किताब विक्रेताओं की सील की गई दुकानों को खुलवाने के आदेश की कॉपी को सौंपा और उनसे माँग की कि जल्द से जल्द हाई कोर्ट के आदेशों की तर्ज पर हमारे दुकानों पर लगी सील को खोला जायें ताकि हम अपना व्यापार दुबारा से शुरू कर सके।

इस अवसर पर बुक सेलर दून घाटी के अध्यक्ष रणधीर अरोड़ा जी एवं बुक सेलर, अश्वनी मोहन, पंकज जैन, विनय अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल दिव्य सेठी मौजूद रहे।