उत्तराखंडगैरसैंणदेहरादून

सदन से पहले सड़क को दे रहे परीक्षा

गैरसैंण में कल से शुरू होने वाले मानसून सत्र से पहले विधायकों, अधिकारियों और मीडिया का काफ़िला सड़क पर ही अटक गया है। बरसात ने पहाड़ की राहें और मुश्किल बना दी हैं। जगह-जगह भूस्खलन, बंद मार्ग और मलबा—सदन तक पहुँचने से पहले सड़क ही सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। देहरादून से गैरसैंण तक का सफ़र वैसे ही लंबा और थकाऊ है, लेकिन इस बार बारिश ने इसे और कठिन बना दिया है। ऋषिकेश, श्रीनगर, कर्णप्रयाग और गौचर जैसे रास्तों पर बार-बार जाम की स्थिति बन रही है। जनप्रतिनिधियों को जहाँ सदन के भीतर जनता की समस्याओं पर बहस करनी है, वहीं सदन तक पहुँचने से पहले सड़क की इस कठिन परीक्षा को पार करना उनकी पहली मजबूरी है।