भ्रष्टाचार पर आर-पार
उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र में विपक्ष के विधायकों ने सदन में सत्ता पक्ष को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जमकर घेरा.नियम 58 पर भ्रष्टाचार पर चर्चा के दौरान कांग्रेस ने उद्यान घोटाले, लोकायुक्त समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार पर तीखे प्रहार किए। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत सभी कांग्रेस विधायकों ने उद्यान विभाग में पिछले चार साल से हो रहे घोटाले के मुख्य आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया।
आरोप लगाया कि घपलेबाजों को बचाने को ही सीबीआई जांच से बचा गया। इन्हीं आरोपियों को बचाने के लिए विभाग हाईकोर्ट के सीबीआई आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गया।