धरासू बैंड के पास फंसे लोगो को पुलिस व एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू।
कल रात्रि में धरासू बैंड व धरासू(पुराना थाना) के मध्य गंगोत्री हाईवे अवरुद्ध होने से 12 लोग धरासू बैंड के पास फंस गये थे। अनुप नयाल के नेतृत्व में थाना धरासू पुलिस व एसडीआरएफ की टीम द्वारा सभी को दो से ढाई किलोमीटर भू-स्खलन प्रभावी क्षेत्र पास करवाते हुये सुरक्षित रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान नागणी, चिन्यालीसौड होटल तक पहुँचाया गया । फंसे लोगों मे 9 महिलायें(नैटवाड़ महिला सहायता समूह) एवं 3 पुरुष थे।