उत्तराखंडदेहरादूननैनीतालपुलिस

नैनीताल पुलिस की मासिक अपराध समीक्षा बैठक में SSP मीणा के सख्त निर्देश

 

 

नैनीताल पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रलाद नारायण मीणा की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलेभर से थाना प्रभारी और विवेचना अधिकारी शामिल हुए। SSP मीणा ने बैठक में स्पष्ट किया कि लंबित विवेचनाओं को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीड़ित को समय पर न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है, इसलिए प्रत्येक अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि किसी भी केस में अनावश्यक देरी न हो और मामलों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाए।

राज्य में मानसून समाप्ति के बाद चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवाओं को पुनः प्रारंभ करने की योजना से केंद्रीय मंत्री को कराया अवगत

बैठक में SSP ने ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किए जा रहे डाटा की समीक्षा भी की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पारदर्शिता और जनता के भरोसे को बनाए रखने के लिए तकनीक का सही उपयोग किया जाए। सभी थानों में यह सुनिश्चित किया जाए कि केस से संबंधित सूचनाएं समय पर पोर्टल पर डाली जाएं, ताकि अपराधों की निगरानी और उनकी प्रगति को ट्रैक करने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए। SSP मीणा ने कहा कि तकनीक का अधिकतम उपयोग कर पुलिसिंग को और मजबूत बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

इसके अलावा SSP ने शराब और नशे से जुड़े अपराधों को लेकर भी गंभीर चिंता जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें और युवाओं को नशे से बचाने के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाएं। SSP मीणा ने कहा कि समाज में नशे जैसी बुराई को खत्म करने के लिए पुलिस का कड़ा अभियान लगातार जारी रहेगा।

बैठक के अंत में SSP मीणा ने कहा कि पुलिस की सकारात्मक छवि तभी बनेगी जब जनता को समय पर न्याय और सुरक्षा का भरोसा मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ अपराधों पर अंकुश लगाने में अपनी भूमिका निभाएं और जनता का विश्वास बनाए रखें।