उत्तराखंडदेहरादूनपरिवहनशासन प्रशासन

परिवहन विभाग की टीम ने चार विद्यालयों का निरीक्षण कर स्कूल वाहनों का सेफ्टी किया ऑडिट

आरटीओ प्रशासन देहरादून संभाग श्री संदीप सैनी के निर्देशों के क्रम में , परिवहन विभाग की टीम परिवहन कर अधिकारी सुश्री प्रज्ञा पंत के नेतृत्व में , चार विद्यालयों का निरीक्षण कर स्कूल वाहनों का सेफ्टी ऑडिट किया –
1. ग्यान आइंस्टीन
2. लक्ष्य यूनिवर्सल
3. दून वैली इंटरनेशनल
4. द कैम्ब्रिज स्कूल
5: टौंस ब्रिज स्कूल

निरीक्षण के दौरान कुछ मैजिक एवं प्राइवेट ओमनी बसें, जिनकी सीटों में परिवर्तन किया गया था, विद्यालयों में खड़ी पाई गईं और उन्हें गाड़ी मालिक द्वारा विद्यालय वैन के रूप में संचालित किया जा रहा था।

इसके अतिरिक्त टॉन्स ब्रिज स्कूल का भी निरीक्षण किया गया, जहाँ कुल 62 वाहन खड़े पाए गए, जिनमें से 26 वाहन विद्यालय स्वामित्व के थे। विद्यालय की जानकारी में ये अन्य वाहन छात्रों के आवागमन हेतु उपयोग किए जा रहे हैं।

कुल मिलाकर 18 चालान विभिन्न अभियोगों पर किए गए, जैसे कि –
• फिटनेस समाप्त,
• बीमा समाप्त,
• प्रदूषण प्रमाणपत्र समाप्त,
• कर बकाया (सन् 2016, 2017, 2021 से),
• परमिट शर्तों का उल्लंघन।

साथ ही, एक वाहन को अशारोड़ी में जब्त किया गया।

सभी स्कूलों को निर्देशित किया गया की स्कूल के बच्चों की सुरक्षा सर्व प्रथम है , जिसमे किसी भी तरफ़ की लापरवाही नहीं होनी चाहिए । सभी स्कूलों को निर्देशित किया गया की अपने स्कूल से केवल ऐसे वाहनों का संचालन करवाएँ जो माननीय सुप्रीम कोर्ट / हाई कोर्ट द्वारा जारी आदेशों एवं मोटर व्हीकल एक्ट के मानकों के अनुरूप हैं । अन्यथा स्कूल की मान्यता के विरुद्ध कार्यवाही के लिए सीबीएसई को लिखा जाएगा ।