उत्तराखंडदेहरादूनबिज़नेस

देहरादून में बढ़ती मांग और ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए इस शोरूम की शुरुआत की गई………….दीपेश अग्रवाल

शहरवासियों को अब लिबर्टी शूज़ लिमिटेड की पूरी रेंज एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी। कंपनी के वितरक दीपेश अग्रवाल ने सोमवार को कैनाल रोड, बाला सुंदरी मंदिर के पास अपने नए डिस्प्ले शोरूम का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर व्यावसायिक जगत से जुड़े लोगों, स्थानीय निवासियों और ग्राहकों ने बड़ी संख्या में शिरकत की।

उद्घाटन समारोह का शुभारंभ सुबह 11:30 बजे किया गया। शोरूम में आधुनिक साज-सज्जा के साथ लिबर्टी ब्रांड की नवीनतम फुटवियर कलेक्शन प्रदर्शित की गई है। आकर्षक डिज़ाइन और किफायती मूल्य पर उपलब्ध इस श्रृंखला को ग्राहकों ने विशेष रूप से सराहा।

तकनीकी युग में योजनाओं की निगरानी और सफल संचालन हेतु आधुनिक डिजिटल प्रौद्योगिकी का अधिकतम उपयोग किया जाए……….मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी

इस मौके पर वितरक दीपेश अग्रवाल ने कहा कि देहरादून में बढ़ती मांग और ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए इस शोरूम की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि यहां महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के लिए नवीनतम ट्रेंड के अनुसार अलग-अलग श्रेणियों में जूते-चप्पल उपलब्ध रहेंगे। साथ ही, कंपनी की ओर से समय-समय पर विशेष ऑफ़र और डिस्काउंट भी दिए जाएंगे।

उद्घाटन समारोह में लिबर्टी फुटवियर कंपनी की ओर से राजपाल,मैनेजर सीनियर एरिया सेल्स मैनेजर लव कुमार, हेड चैनल लवली और मीडिया कोऑर्डिनेटर राकेश लांबा उपस्थित रहे। वहीं डिस्ट्रीब्यूटर पक्ष से दीपेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल और युगांक अग्रवाल मौजूद रहे।

दीपेश अग्रवाल, जिनके पास पूरे उत्तराखंड का लिबर्टी फुटवियर्स का डिस्ट्रीब्यूशन है, ने कहा कि यह शोरूम न केवल ग्राहकों के लिए बल्कि राज्यभर के रिटेलर्स के लिए भी नए अवसर लेकर आया है। उन्होंने उत्तराखंड के तमाम रिटेलर्स को आमंत्रित करते हुए कहा कि वे आगे आएं और लिबर्टी का टिकाऊ, शुद्ध भारतीय फुटवियर ग्राहकों तक पहुँचाएं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित जीएसटी छूट का लाभ कंपनी सीधे ग्राहकों और रिटेलर्स तक पहुँचा रही है, जिससे उपभोक्ता वास्तविक छूट का लाभ उठा सकेंगे।

उद्घाटन अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने कहा कि लिबर्टी जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड का डिस्प्ले शोरूम खुलने से देहरादून के ग्राहकों को एक ही छत के नीचे गुणवत्तापूर्ण फुटवियर के अनेक विकल्प मिल सकेंगे। इससे स्थानीय बाजार को मजबूती मिलेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

समारोह के अंत में दीपेश अग्रवाल ने सभी अतिथियों और ग्राहकों का आभार जताया तथा आशा व्यक्त की कि यह शोरूम न केवल देहरादून बल्कि पूरे उत्तराखंड में फुटवियर की पसंदीदा डेस्टिनेशन बनेगा।