सप्ताह के सातों दिन अस्पतालों में मरीजों के बेड पर बिछेंगे अलग-अलग रंग के चादर
प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार काम किया जा रहा है इसी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि यदि बिना पर्चे की दवाई बेचता हुआ कोई पकड़ा जाता है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। वहीं उन्होंने अस्पतालों में सफाई पर बल देते हुए कहा की जितने भी मेडिकल कॉलेज जिला चिकित्सालय उप जिला चिकित्सालय है उनमें सभी अलग-अलग दिनों में अलग-अलग रंग के चादर बिछाई जाएगी वहीं डॉक्टरों की नियुक्ति पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में 220 डॉक्टरों की नियुक्ति की जा चुकी है और मेडिकल कॉलेज में 400 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति होने वाली है जिसके लिए साक्षात्कार जारी है आगे उन्होंने कहा कि 280 डॉक्टरों की नियुक्ति भविष्य में भी की जाएगी जिससे 2025 तक अस्पतालों में डॉक्टर की कमी पूरी हो जाएगी वही प्रदेश में अभी भी 42% तक स्पेशलिस्ट डॉक्टर की कमी है जिसे 2027 तक पूरा कर लिया जाएगा