उत्तराखंडदेहरादूनहड़ताल

निरंतर बढ़ती बेरोजगारी और नशे के प्रवृत्ति के खिलाफ एनएसयूआई छात्र संगठन की ओर से निकाली गई खुली जंग रैली

देहरादून में निरंतर बढ़ती बेरोजगारी और नशे के प्रवृत्ति के खिलाफ एनएसयूआई छात्र संगठन की ओर से निकाली गई खुली जंग रैली। रैली गांधी पार्क से डिस्पेंसरी रोड स्थित राजीव गांधी की मूर्ति तक युवाओं द्वारा निकाली गई। खुली जंग रैली में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रीतम सिंह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बहुत बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। वही प्रीतम सिंह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है। इसलिए हर व्यक्ति को इसकी रोकथाम में सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से बचाना आज समय की सबसे बड़ी जरूरत है और कांग्रेस पार्टी समाज में जागरूकता फैलाने व युवाओं को सही दिशा देने के लिए जनआंदोलन का स्वरूप देने का प्रयास कर रही है।