उत्तराखंडखेलदेहरादूनशिक्षा

उत्तराखंड के राजकीय महाविद्यालय में मेंहदी, रंगोली और पारंपरिक पकवानों की प्रतियोगिताएं आयोजित

उत्तराखंड के राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर में राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह के उपलक्ष में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं गृह विज्ञान विभाग द्वारा मेहंदी रंगोली एवं पारंपरिक पकवानों की प्रतियोगिताएं कराई गई। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को राज्य स्थापना दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुक्ता डंगवाल द्वारा स्वयं सेवियों को राज्य की प्रगति में होने वाले समस्त क्रियाकलापों में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर डी एस मेहरा द्वारा छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया। सांस्कृतिक सचिव डॉक्टर पंकज बहुगुणा द्वारा छात्र-छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए कहा गया। राज्य स्थापना के रजत जयंती महोत्सव को मनाने के लिए छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है और महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं समस्त कार्यक्रमों में प्रतिभा करने के लिए अपनी अपनी तैयारी में संलग्न हैं। गृह विज्ञान की विभाग प्रभारी डॉक्टर रेनू गौतम द्वारा गृह विज्ञान की छात्र-छात्राओं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों को अपने स्थानीय उत्पादों एवं उनके संरक्षण के साथ साथ उन्हें अपनी आजीविका में शामिल करने के लिए कहा गया। इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में डॉक्टर उषा रानी डॉक्टर माधुरी कोहली एवं डॉक्टर प्रतिभा बलूनी ने अपना अमूल्य समय एवं सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।