उत्तराखंडदेहरादूनबिज़नेस

व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मेसोन की व्यापारियों से अपील

 

आप सभी व्यापारियों को ज्ञात है जैसे की हमारे मुख्यमंत्री आदरणीय श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में हमारे देहरादून में 8 और 9 तारीख़ को इंवेस्टर समिट होने जा रही है जिसमे देश विदेश के कई निवेश हमारे देहरादून पधारेंगे। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोंन एवं समस्त पद अधिकारी गण आप सभी प्रबुद्ध व्यापारियों से यह निवेदन करना चाहते हैं कि आप किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना करे और शासन प्रशासन का सहयोग करे जिससे इंवेस्टर समिट में आ रहे निवेशकों को कोई परेशानी ना हो और वह देहरादून का सुंदर वातावरण और यहाँ का माहोल देखकर प्रसन्न हो जाये।

कुछ ज़रूरी चीज़ों का ध्यान रखें :-

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत दिला राम बाजार में स्थापित राष्ट्रीय ध्वज स्मारक का किया लोकार्पण

 

1. अपनी दुकानों के बाहर कोई भी सामान फैला कर ना लगाये।
2. ⁠अपनी दुकानों के बाहर अपनी एवं ग्राहकों की गाड़ियों को सही तरीक़े से लगवाये
3. ⁠कम से कम गाड़ियाँ अपने घर से लेकर निकले जिससे शहर में जाम ना लगे
4. ⁠शासन प्रशासन का सहयोग करे जिस तरह से हमेशा आपको वह सहयोग करते है।
5. ⁠अपने परिवार को अवगत करवाये की अनावश्यक बाहर ना निकलें ज़रूरत पढ़ने पर ही बाहर निकले।

आप सभी प्रबुद्ध व्यापारियों के सहयोग के अभिलाषी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *