उत्तराखंडक्राइमदेहरादूनरामनगर

घायल अवस्था में मिला एक गुलदार

 

रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के पात्रमपुर रेंज में गन्ने के खेत में एक घायल गुलदार के मिलने की सूचना पर वन विभाग में मचा हड़कम, वन विभाग ने सूचना पर घायल गुलदार का रेस्क्यू कर उपचार के लिए ले गए रेस्क्यू सेंटर रानीबाग भेजा । बता दें कि रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी की पतरामपुर रेंज के अंतर्गत एक गन्ने के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में वन कर्मियों को एक घायल गुलदार के पड़े होने की सूचना मिली,सूचना पर विभाग की गस्तीय टीम ने गुलदार एक गन्ने के खेत मे बरामद हुआ,वहीं तुरंत ही सूचना की जानकारी उच्चाधिकारियों को देते हुए गुलदार का रेस्क्यू कर वहां से उपचार के लिए रेस्क्यू सेंटर रानीबाग ले जाया जा रहा है।

अलग अलग घटनाओ में शामिल 05 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं घटना की जानकारी देते हुए रेंज अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि पतरामपुर रेंज की दक्षिणी बीट के कक्ष संख्या 25 के अंतर्गत पड़ने वाले एक गन्ने के खेत में आसपास के ग्रामीणों व वन कर्मियों को गुलदार बैठा हुआ दिखाई दिया उन्होंने बताया कि यह गुलदार उठने में असमर्थ दिखाई दे रहा था, इसके बाद इसे रामनगर मुख्यालय लाया गया, उन्होंने बताया कि इस नर गुलदार की उम्र 1 वर्ष है तथा इसे उपचार के लिए रानीबाग रेस्क्यू सेंटर ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहाँ कि आघे जांच के बाद ही पता चलेगा कि बाघ किन कारणों से ऐसी स्थिति में पहुंचा या कोंन से बीमारी से गुलदार ग्रसित है।
वहीं आपको बता दें कि गुलदार की स्थित नाजुक दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *