उत्तराखंडदेहरादूनपरिवहनपुलिसहल्द्वानी

हाईटेक सीसीटीवी कैमरों से निगरानी

कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में अब पुलिस हाईटेक सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कर रही है, तो वहीं बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को लाउडस्पीकर से नियंत्रित किया जा रहा है, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के साथ ही शहर में कई जगह लाउडस्पीकर भी लगाए हैं,

घायल अवस्था में मिला एक गुलदार

जिससे यातायात व्यवस्था को सुचारु किया जा रहा है। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया की क्राइम कंट्रोल करने के साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारु करने में सीसीटीवी कैमरे के साथ ही यह लाउडस्पीकर बेहद कारगर साबित हो रहे हैं, सिटी कंट्रोल रूम से इसकी मॉनीटरिंग के लिए एक अलग टीम को लगाया गया है, जो 24 घंटे सीसीटीवी से मॉनिटरिंग कर लाउडस्पीकर पर लोगों को जानकारियां भी देती है, वही उन्होंने लोगों से नियमों का पालन करने की भी अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *