उत्तराखंडलक्सरहरिद्वार

श्री सीमेंट फैक्ट्री प्रबंधन ने शहीद के परिवार को घर बनाने को दिए 366 सीमेंट बैग

लोकेशन लक्सर

संवाददाता संजय कुमार

 श्री सीमेंट लिमिटेड द्वारा शहिद कीर्ति चक्र विजेता राइफलमैन स्वर्गीय सुरजन सिंह के आश्रितों को निशुल्क 366 सीमेंट बैग उपलब्ध कराए गए I कीर्ति चक्र विजेता शहिद सुरजन सिंह गुजरात स्थित अक्षरधाम मंदिर मैं आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए गोली लगने से 2004 में शहीद हो गए थे।
श्री सीमेंट लिमिटेड औद्योगिक संस्थान सामाजिक क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है। एच आर हैड आलोक मोरोलिया ने बताया कि शहीद परिवारों के साथ कदम से कदम मिलाकर उनकी हर संभव सहायता करने के उद्देश्य से नमन परियोजना की शुरुआत की गई। नमन योजना के तहत देश के लिए अपने प्राण  न्योछावर करने वाले शहीद जवानों के परिवारों के प्रति श्रद्धा स्वरूप मकान बनाने हेतु पूर्णतया निशुल्क सीमेंट प्रदान की जाती हैI मुरलिया ने बताया कि नमन परियोजना के तहत पूरे भारतवर्ष में लगभग 100 परिवारों को मकान बनाने हेतु मुफ्त सीमेंट उपलब्ध कराई  गई हैI गुरुवार को भी नमन परियोजना के तहत शहीद कीर्ति चक्र विजेता राइफलमैन स्वर्गीय अर्जुन सिंह  को मुफ्त 366 सीमेंट बैग मकान निर्माण हेतु उपलब्ध कराए गए I इस दौरान शहीद के भाई और बेटे ने सीमेंट के बैग प्राप्त किए। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सैनिक कल्याण बोर्ड हरिद्वार से सेवानिवृत मेजर करण सिंह मौजूद रहे साथ ही उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवार के लिए इससे अधिक बेहतर कोई और योजना हो ही नहीं सकती है I लॉजिस्टिक विभाग अध्यक्ष मोहम्मद इनायतुल्लाह ने शहीद परिवार के सदस्यों का स्वागत किया साथ ही मौजूद लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *