शिक्षक चंद्रपाल धीमान को शिक्षा श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया
शिक्षक चंद्रपाल धीमान को शिक्षा श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। शिक्षक धीमान क्षेत्र में प्रकृति प्रेमी के रूप में जाने जाते है। उनके प्रयास से ही विद्यालय को भी कई बार पुरस्कृत किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत किया।
रविवार को डॉक्टर यादवेंद्र नाथ मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से बहादराबाद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ऐसे कई शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने दम पर शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है। कार्यक्रम में संपूर्ण भारतवर्ष के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान लक्सर तहसील के इस्माईलपुर गांव निवासी मास्टर चंद्रपाल धीमान को भी शिक्षा श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। चंद्रपाल वर्तमान में लक्सर तहसील के राजकीय इंटर कॉलेज निरंजनपुर में अध्यापन कार्य कर रहे हैं। शिक्षक धीमान को पहले भी श्रेष्ठ संवेदनशील शिक्षक पुरस्कार, साक्षरता प्रहरी सम्मान, मिड डे मील में उत्कृष्ट कार्य करने का पुरस्कार, प्रकृति रक्षक पुरस्कार, शैक्षिक संवाद पुरस्कार, महर्षि वेदव्यास सम्मान,टीचर्स आइकन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। चंद्रपाल ने बताया कि वे केवल अपने कार्य को निष्ठा से करते है। एक शिक्षक समाज का आइना होता है और पूरा समाज शिक्षक का अनुसरण करता है। इसलिए एक शिक्षक को निष्ठावान होना जरूरी है।