पुलिस ने स्मैक के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
काशीपुर में स्थानीय एक युवक को 53 ग्राम स्मैक समेत पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत करीब सात लाख रुपये बताई गई है। प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुषा बडोला ने पत्रकारों को बताया कि बीते रोज कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, बांसफोड़ान पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील सुतेड़ी, टांडा उज्जैन चैकी इंचार्ज मनोज जोशी, कांस्टेबल तारा चंद, अनिल कुमार, जगदीश भट्ट, सुरेन्द्र सिंह व रमेश पाण्डेय ढेला पुल बैरियर, कब्रिस्तान के निर्माणाधीन गेट के पास चेकिंग कर रहे थे कि तभी कब्रिस्तान के अंदर से एक व्यक्ति मेन रोड की तरफ आता हुआ दिखाई दिया जो कि पुलिस को देखकर वापस जाने लगा।
शक होने पर पुलिस टीम ने उसे पकड़ कर नाम पूछा तो उसने अपना नाम नदीम उर्फ बीड़ी पुत्र रईस निवासी काली बस्ती, हजरत नगर, काशीपुर बताया। कड़ी पूछताछ में उसने बताया कि उसके पास स्मैक है जिसे वह फतेहगंज बरेली से लेकर आता है और यहां बेचता है। आज भी वह स्मैक बेचने जा रहा था। जिसके बाद उसके पास से बरामद स्मैक को तोला गया तो उसका वजन 53 ग्राम था। पुलिस ने नदीम को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक नदीम शातिर किस्म का अपराधी है। उसके विरुद्ध पूर्व में भी स्मैक तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं।