लगातार बारिश के चलते बाढवाला-जुडडो मोटर मार्ग पर कई स्थानों पर आया भारी मलबा
लगातार बारिश के चलते बाढवाला-जुडडो मोटर मार्ग पर कई स्थानों पर भारी मलबा आ गया, जिससे आवागमन दस घंटे से भी अधिक समय तक ठप रहा। कई जगहों पर पानी सड़क पर नदियों की तरह बहता रहा।
कटापत्थर के पास सड़क का हिस्सा नीचे धंस गया, वहीं नेशनल हाइवे 507 पर मयींगाड़ झरने के पास भी आवाजाही पूरी तरह बंद रही। एक ओर झरने की तेज बौछार लोगों को भयभीत कर रही थी, तो दूसरी ओर सड़क पर जमा मिट्टी दलदल बन गई।
सड़क बंद होने से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जुडडो के पास करीब एक किलोमीटर तक गाड़ियां फंसी रहीं। लोग घंटों वाहनों में बैठकर सड़क खुलने का इंतजार करते रहे।
हालांकि विभागीय स्तर पर सड़क खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं और मलबा हटाने का काम जारी है।
इस बीच प्रशासन और पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि भारी बारिश और भूस्खलन वाले क्षेत्रों से गुजरने से पहले संबंधित विभागों से जानकारी अवश्य लें। साथ ही जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और जोखिम भरे स्थानों पर रुकने से बचें।