उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

विकासनगर पुलिस द्वारा शातिर वाहन चोर को 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे

मनीष कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी लाइन जीवनगढ विकासनगर ने थाना विकासनगर आकर एक लिखित तहरीर दी कि दिनांक: 29/1/24 को मेरा मैजिक वाहन संख्या: यू0के0-16-टीए-0046 जिसे मेरे द्वारा घर के सामने खडा किया गया था को रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। वादी की तहरीर पर थाना विकासनगर पर उच्चाधिकारीगणों को सूचित करते हुए तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

थाना क्लेमेन्टाउन के चौकी आशारोडी क्षेत्र में चलाया गया चैकिंग अभियान

वाहन चोरी की घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निर्गत दिशा निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का मुआयना कर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अवलोकन किया गया। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त अमित पंवार पुत्र चतर सिंह निवासी लाईन जीवनगढ कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून उम्र -24 वर्ष को ढकरानी नहर पटरी भीमावाला विकासनगर से मय चोरी हुये मैजिक वाहन संख्या: यू0के0-16-टीए-0046 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *