महिला घर में साफ-सफाई का करती थी काम, मौका देखकर लाखों की ज्वैलरी चोरी कर हो गयी थी फरार
डॉ0 संजय साधु पुत्र अर्जुन नाथ साधु निवासी डी-8 SGRR IMHS पटेलनगर द्वारा थाना पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र अपने घर से लगभग 07-08 लाख रुपये की ज्वैलरी चोरी होने के सम्बन्ध मे दाखिल किया गया और चोरी का शक अपने घर मे साफ-सफाई का काम करने वाली महिला, जिसका नाम ललिता है, पर होना बताया गया। जिस पर तत्काल थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0- 177/2024 धारा 381 भादवि पंजीकृत किया गया।
शहर से देहात तक अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नियुक्त की गई 20 महिला चीता मोबाईल
उक्त सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा वादी से विस्तृत पूछताछ कर घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, पूछताछ मे वादी द्वारा बताया गया कि घटना के बाद ही उक्त महिला द्वारा काम छोडा दिया गया, और बताया कि वह ब्रहमपुरी में किराये के मकान मे रहती है। जब पुलिस टीम द्वारा उसके ब्रहमपुरी स्थित किराये के मकान मे महिला को तलाश किया गया तो वह किराये के घर से फरार हो चुकी थी ।
उक्त महिला के समबन्ध में सुरागरसी/पतारसी करने पर जानकारी मिली कि उक्त महिला देहरादून से फरार होकर नोएडा मे निवास कर रही है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल नोएडा मे उक्त महिला के प्रकाश मे आये पते पर दबिश देकर उक्त महिला ललिता कुमारी पत्नी अजय साहनी निवासी ग्राम नोन फारा पो0 नून फारा थाना पेयर जिला मुज्जफरपुर बिहार हाल पता-हरिओम का मकान नियर काला ग्राउण्ड ब्रहमपुरी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष को भ्-162 साईट-5 कैरोज डारेक्टर प्रा0लि0 कसना कम्पनी के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार महिला के कब्जे से घटना में चो की गई ज्वैलरी बरामद की गई। जिन्हे गिरफ्तार महिला द्वारा देहरादून में डॉ0 संजय साधु के घर से चोरी करना स्वीकार किया है । अभियुक्ता को आज नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।